Sunday, October 25, 2020

दशहरा पर निबंध हिंदी में || दशहरा त्योहार || Essay on Dussehra in Hindi || मेरा प्रिय त्योहार दशहरा

हॅलो दोस्तों, आज हम दशहरा त्योहार पर हिंदी में निबंध देखनेवाले हैं।

दशहरा पर निबंध

दशहरा हिंदूओं का प्रिय और प्रसिद्ध त्योहार हैं। यह त्योहार हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष के दसवें दिन मनाया जाता हैं। इस त्योहार को 'विजयादशमी' के नाम से भी जाना जाता हैं।


पौराणिक कथाओं के अनुसार,भगवान श्रीरामजी ने युद्ध से पहले माँ दुर्गा की पूजा की थी और दसवें दिन लंका के राजा रावण का वध करके विजय प्राप्त की थी। इस दिन देवी माँ दुर्गा ने भी महिषासुर राक्षस का वध किया था। इसलिए दशहरा को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता हैं।


दशहरे से पहले नौ दिन देवी दुर्गा माँ का नवरात्र उत्सव मनाया जाता हैं। इन नौ दिनों के दौरान देवी दुर्गा माँ की विभिन्न रुपों में पूजा की जाती हैं और दसवें दिन दशहरा मनाया जाता हैं।

दशहरे से पहले हर जगह रामलीला का आयोजन किया जाता हैं और दशहरे के दिन खुले मैदान में रावण,मेघनाथ और कुंभकर्ण के बडे़-बडे़ पुतले बनाकर पुतलों में पटाखे तथा आतिषबाजी भरी जाती हैं और ये पुतले खडे़ किये जाते हैं। अग्नीबाण छोड़कर इन पुतलों का दहन किया जाता हैं।

दशहरा त्योहार भारत में बडे़ उत्साह के साथ मनाया जाता हैं । भारत के अलावा इस त्योहार को नेपाल और बांग्लादेश में भी मनाया जाता हैं। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

●तो दोस्तों, अगर आपको यह छोटा-सा निबंध अच्छा लगा हो तो इस निबंध को अपने दोस्तों के साथ शेअर करना ना भूलें।

धन्यवाद...

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

No comments:

Post a Comment

शिक्षक दिवस पर भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय,सभी शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तो, सबसे पहले आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | मेरा नाम हैं (--------...