Friday, September 2, 2022

शिक्षक दिवस पर भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय,सभी शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तो, सबसे पहले आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | मेरा नाम हैं (----------) और मैं यहाँ शिक्षक दिवस पर दो शब्द बोलने के लिए खडा/खडी हूँ |

दोस्तो, जैसा की हम सभी जानते है की आज 5 सितम्बर हैं और इस दिन हम हर साल शिक्षक दिवस मनाते हैं | इस दिन हम भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती मनाते हैं | उनका जन्मदिवस भारत में ' शिक्षक दिवस ' के रूप में मनाया जाता हैं |

दोस्तो, हमारे जीवन में शिक्षकों का महत्व बहुत ही महत्वपूर्ण हैं | एक शिक्षक ही ऐसी व्यक्ती हैं जो छात्रो के जीवन को सही दिशा देने का काम करते हैं | शिक्षक एक ऐसी व्यक्ती जो छात्रो को अज्ञान की अंधेरे से ज्ञान की उजाले में लाने का काम करती हैं | वें न केवळ पढाते हैं बल्की शिक्षा के साथ जीवन किसप्रकार जिये? इसका ज्ञान भी देते हैं | देश का भविष्य निर्माण करनेवाले इन्सान शिक्षक ही होते हैं | उनके बिना हम आनंदी जीवन की कल्पना नही कर सकते | उनके बिना हमारा ज्ञान अधूरा हैं |

मैं बस इतना ही कहूँगा की अगर जीवन में एक अच्छा व्यक्ती बनना हैं तो हमे शिक्षको का सम्मान और उनकी आज्ञा का पालन करना बहुत जरुरी हैं |

मुझे यहाँ बोलने का अवसर देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद... 

No comments:

Post a Comment

शिक्षक दिवस पर भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय,सभी शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तो, सबसे पहले आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | मेरा नाम हैं (--------...