Thursday, October 8, 2020

छात्रवृत्ती मिलने हेतू प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना | Application to the principal for scholarship

छात्रवृत्ती मिलने हेतू प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखें

सेवा में,
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय
(विद्यालय का नाम)
(विद्यालय का पता)
 दिनांक :-

         विषय :- छात्रवृत्ती मिलने हेतू प्रार्थना पत्र।


आदरणीय सर/मॅडम,

मैं आपसे कहना चाहूंंगा की मैं आपके विद्यालय में कक्षा (    ) वीं में पढ़ता हूं। पिछले साल मुझे (   ) वीं बोर्ड परीक्षा में __℅ मार्क्स मिलें थें और मैं विद्यालय में प्रथम आया था। आपके शिक्षा संस्थान से जरूरतमंद छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाती हैं। इसी आधार पर मैं आपको यह प्रार्थना पत्र भेज रहा हूं।

आशा हैं की आप अपने संस्थान से  मुझे छात्रवृत्ती देने की कृपा करेंगे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद...


आपका आज्ञाकरी शिष्य
(आपका पूरा नाम)
(कक्षा - )
रोल-नंबर

No comments:

Post a Comment

शिक्षक दिवस पर भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय,सभी शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तो, सबसे पहले आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | मेरा नाम हैं (--------...