Tuesday, October 6, 2020

मेरा विद्यालय पर हिंदी निबंध | My School essay in hindi

हॅलो दोस्तों, आज हम मेरा विद्यालय इस विषय पर सुंदर निबंध देखनेवाले हैं।

मेरा विद्यालय

मेरे विद्यालय का नाम....हैं। मेरा विद्यालय बहुत ही सुंदर हैं। विद्यालय में ....कक्षा से लेकर ....कक्षा पढाई होती हैं।  मेरे विद्यालय में लगभग 700 छात्र पढ़ते हैं। विद्यालय का वातावरण शांत एवं मनोरम हैं।

मेरे विद्यालय का समय...बजे से ...बजे तक का रहता हैं।विद्यालय के सभी छात्र नियमित रूप से स्कूल में आते हैं।
छात्रोंं को स्कूल में बैठने के लिए बेंच भी हैं। सभी कक्षा के कमरे फर्निचर,पंखे,आदी से सुसज्जित और हवादार हैं। विद्यालय के सामने खेल का छोटासा मैदान भी हैं।इस मैदान पर कब्बडी, खो-खो,क्रिकेट जैसें खेल का आनंद विद्यालय के सभी छात्र लेते हैं। यहां शिक्षा के साथ-साथ 
कई खेलों का ज्ञान भी प्रदान किया जाता हैं।

मेरे विद्यालय में कुल ... शिक्षक हैं। वे छात्रों को बहुत अच्छे तरीके से पढ़ाते हैं। विद्यालय में गरीब छात्रों को मुफ्त में गणवेश दिया जाता हैं। उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी स्कूल द्वारा ली जाती हैं। विद्यालय में कम्प्युटर की सुविधा भी हैं। यहां कम्प्युटर सिखाने का ज्ञान छात्रों को दिया जाता हैं जिसके कारण हम जैसें छात्रों को कम्प्युटर चलाना आसान हुआ हैं।

मेरा विद्यालय एक आदर्श विद्यालय हैं और मुझे मेरा विद्यालय बहुत पसंद हैं।


तो दोस्तों, मैं आशा करता हूं की आपको यह निबंध अच्छा लगा होगा।अगर आपको यह निबंध अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ इस निबंध को शेअर जरूर करें।


धन्यवाद...

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●


No comments:

Post a Comment

शिक्षक दिवस पर भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय,सभी शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तो, सबसे पहले आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | मेरा नाम हैं (--------...