हैं।
◆अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को स्कूल की फी माफी के लिए आवेदन पत्र लिखिए।
प्रति,
मा. प्रधानाचार्य महोदय
(विद्यालय का नाम)
(विद्यालय का पता)
दिनांक :-
विषय :- स्कूल की फी माफी के लिए प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र।
आदरणीय सर/मॅडम,
मेरा नाम .... हैं और मैं आपके विद्यालय में कक्षा ... वीं में पढ़ता हूं। मैं आपसे विनती करता हूं की मेरी स्कूल की फी माफ किजिए क्योंकि मेरे पिताजी मेरी स्कूल फी नहीं भर सकते.मेरे पिताजी एक .... हैं और उन्हे जो पैसा मिलता उस पैसों से वे हमारा घर चलाते हैं।
मैं एक होशियार छात्र हूं और मैं मेरी पढ़ाई नहीं छोड सकता। इसलिए आपसे विनती हैं कि कृपया आप मेरी स्कूल की फी माफ किजिए | इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारक शिष्य,
आपका नाम
कक्षा :-
धन्यवाद....
No comments:
Post a Comment