●बैंक खाते से संलग्न मोबाईल नंबर बदलने हेतू बैंक शाखा प्रबंधक को प्रार्थना पत्र लिखें।
सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक
( बैंक का नाम और पता )
दिनांक --/--/----
विषय :- बैंक खाते से संलग्न मोबाईल नंबर बदलने हेतू पत्र।
आदरणीय सर/मॅडम,
मैं आपको बताना चाहूंगा कि मैं पिछले __ वर्ष से आपकी बैंक शाखा का खाताधारक हूं। मैं अपने बैंक खाते से जुडे़ पुराने मोबाईल नंबर को बदलना चाहता हूं क्योकि मेरे पुराने मोबाईल नंबर का सीमकार्ड खो गया हैं। इस कारण से,आपकी बैंकिंग सेवाओं का लाभ मुझ तक नहीं पहुंचता हैं। इसलिए मैं अपना पुराना मोबाईल नंबर बदलना चाहता हूं।
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे बैंक खाते से जुडे़ मेरे पुराने मोबाईल नंबर को बदलकर जल्द से जल्द मेरी सहायता करें। इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।
पुराना मोबाईल नंबर ---------
नया मोबाईल नंबर ----------
बैंक खाता क्रमांक ----------
आपका विश्वासी
[ आपका पूरा नाम ]
[ हस्ताक्षर ]
●तो दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आवेदन पत्र लिखने का तरीका पसंद आया होगा।
●धन्यवाद...
No comments:
Post a Comment