प्रति,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक
( बैंक का नाम )
( बैंक का पता )
दिनांक :-
विषय :- मोबाईल नंबर बैंक खाते से लिंक करने हेतू आवेदन पत्र।
आदरणीय सर/मॅडम,
मेरा नाम ( आपका नाम ) हैं और मैं आपके बैंक का नया खाताधारक हूं। मैं आपसे कहना चाहूंंगा कि मैं अपना मोबाईल नंबर मेरे बैंक खाते से जोडना/लिंक करना चाहता हूं क्योकि मैं SMS और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेना चाहता हूं। इसलिए मैं अपना मोबाईल नंबर और बैंक खाते की जानकारी नीचे लिख रहा हूं।
मैं आशा करता हूं कि आप मेरे मोबाईल नंबर को मेरे बैंक खाते से लिंक/जोडकर सहयोग करेंगे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंंगा।
धन्यवाद...
आपका विश्वासी
( आपका पूरा नाम )
( हस्ताक्षर )
बैंक खाता क्र -
मोबाईल नंबर -
तो दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आवेदन पत्र अच्छा लगा होगा।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद...
No comments:
Post a Comment